शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 95 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह ने की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा एवं श्रीमती जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। तत्काल हल होने जैसी समस्याओं एवं शिकायतों का कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से ऑनलाइन चर्चा कर शिकायतों का त्वरित निराकरण्ा कराया। जनसुनवाई में आने वाले अधिकांश आवेदकों की शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों की होती है, जिनका निराकरण जनपद पंचायत या तहसील से होना होता है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सभी अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ, तहसीलदारों तथा नगरीय निकायों के सीएमओ को जनसुनवाई के दौरान ऑनलाइन उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे।