शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव दुमका पुर में महिला लक्ष्मी देवी की आदेश वर्मा के साथ शादी हुई है। शादी 8 माह पूर्व हुई थी। महिला का मायका ग्राम भेरु श्री राम थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत में है महिला का आरोप है कि उसके पति आदेश वर्मा सास पिंकी ननंद भारती आए दिन उस पर दहेज की मांग करते हैं क्योंकि उसके पिता इतनी गरीब हैं कि वह दहेज की मांग नहीं पूरी कर पा रहे हैं इसीलिए परिवार के लोग आए दिन उसको प्रताड़ित करते हैं। हद तो जब हो गई जब उन्होंने छत से धक्का देकर मारने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने उनके मायके वालों को फोन किया जिस पर विवाहिता महिला अपने माता पिता के साथ थाना जलालाबाद पहुंची और तहरीर दी वहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।