शाजापुर। सोयाबीन और प्याज के दाम इन दिनों ऊंचे चल रहे हैं। जिससे किसान के चेहरे पर खुशी दिख रही है ।दूसरी ओर मंडियों में भी सोयाबीन और प्याज की आवक लगातार जारी है। बता दें कि जिले में प्याज और सोयाबीन बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है। किंतु बीते वर्ष खरीफ सीजन में बीमारियों एवं कीट व्याधियों के कारण सोयाबीन की फसल को खासा नुकसान पहुंचा था। जिसके कारण कई किसानों की फसल चौपट हो गई थी ऐसे में सोयाबीन के दाम इस बार बीते सालों की तुलना में ज्यादा चल रहे हैं। बीते सप्ताह में सोयाबीन 5200 रुपए प्रति कुंटल तक बिकी थी और शनिवार को सोयाबीन के भाव 4890 रुपये प्रति कुंटल रहे थे। इसी तरह प्याज के दाम भी ऊंचे मिल रहे हैं यह 10 से लेकर 38 रुपये किलो तक बिक रहा है।