शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के टुकराना जोड़ के पास मोटरसाइकिल फिसलने से रविवार शाम के समय मोटरसाइकिल सवार पिता और पुत्री घायल हो गए। हादसे को देख अन्य वाहन चालक रुके और डायल हंड्रेड एफआरबी को बुला कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डायल 100 पर तैनात आरक्षक कमल ने बताया की मोटरसाइकिल से गिरने से पिता पुत्री घायल हुए थे जिन्हें उपचार तिली अस्पताल पहुंचाया गया है दोनों की हालत ठीक है।