इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर मार्ग पर एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।