The state government has started work towards running light metro in three cities of the state, Gorakhpur, Prayagraj and Meerut. A detailed project report will be prepared for these cities. After receiving approval from the Cabinet, the DPR will be sent to the Central Government.
राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन शहरों गोरखपुर, प्रयागराज और मेरठ में लाइट मेट्रो चलाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इन शहरों के लिए नए सिरे से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाया जाएगा। मंत्रिमंडल की तरफ अप्रूवल मिलने के बाद केंद्र सरकार को डीपीआर भेजा जाएगा. यूपी सरकार राज्य के कुछ शहरों में Traffic system को Smooth बनाने के लिए मेट्रो रेल चलाना चाहती है. लेकिन गोरखपुर, प्रयागराज जैसे शहरों में मेट्रो रेल Project शुरू करने की स्थिति नहीं बन पा रही है. लिहाजा, राज्य सरकार ने इन शहरों में लाइट मेट्रो चलाने का प्लान बनाया है.
#LightMetro #UP #YogiGovernment