Delhi Metro Rail Corporation started Metro service from September 7 i.e. Monday, now all lines of metro services are being opened gradually. After the commencement of Metro service on the Blue Line and Pink Line of the Delhi Metro, the Metro has been started on the Red Line Green Line and Violet Line of the Delhi Metro from 10 September today.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेश ने सात सितंबर यानी सोमवार से मेट्रो सर्विस चालू की थी अब मेट्रो सेवाओं की सभी लाइन धीरे धीरे खोली जा रही है. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद आज 10 सितंबर से दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन ग्रीन लाइन और वॉयलेट लाइन पर मेट्रो की परिचालन शुरु कर दिया गया है।
#DelhiMetro #Coronavirus #Unlock4