Mumbai Indians released and bought back Nathan Coulter-Nile in the IPL 2021 auction on Thursday. The defending champions also roped in Piyush Chawla and Adam Milne.The defending champions, who won a record fifth title in 2020, had 18 players in their squad with seven spots open.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है, जिसने आइपीएल के 5 खिताब अपने नाम किए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आइपीएल 2021 में और भी मजबूत नजर आएगी, क्योंकि चेन्नई में 18 फरवरी को आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के ऑक्शन में टीम ने सात खिलाड़ी खरीदे हैं। मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान ने अच्छे खिलाड़ियों पर बोली लगाई।
#IPL2021Auction #MumbaiIndians #SquadDetails