Chamoli in Uttarakhand had a severe disaster on February 7, which has passed 13 days. Army, NDRF, SDRF, ITBP, BRO personnel are still trying to reach the workers trapped in this disaster. Since the accident, the work of removing debris is going on in Tapovan, so that the bodies can be removed. Meanwhile, the Uttarakhand DGP informed that 62 bodies have been recovered so far. While 28 human organs have been recovered from different places.
उत्तराखंड के चमोली में सात फरवरी को भीषण आपदा आईं थी, जिसे 13 दिन बीत चुके है। इस आपदा में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने का सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ के जवान आज भी प्रयास कर रहे हैं। हादसे के बाद से ही तपोवन में मलबा हटाने का काम जारी है, ताकि शवों को निकाला जा सके.वंही इस बीच उत्तराखंड के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 62 शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि 28 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं।
#UttarakhandGlacierBurst #RescueOperation #DGPAshokKumar