India off-spinner Harbhajan Singh thanked Kolkata Knight Riders for showing trust in him and picking up at the Indian Premier League auction on Thursday. Two-time champions KKR bought Harbhajan at the auction at his base price of Rs 2 crore in the accelerated session.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी टीमें चेन्नई में जमा हुई। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का आईपीएल करियर उस समय बाल-बाल बच गया जब आईपीएल ऑक्शन में आखिरी मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
#HarbhajanSingh #KKR #IPL2021Auction