गलवान में हमारे वीर जवानों की शहादत के करीब आठ महीने बाद चीन ने पहली बार सबसे बड़ा कबूलनामा सामने आया है. चीन ने पहली बार कबूल किया है कि जून में गलवान में हुई झड़प में उसके चार सैनिक मारे गए थे. इन सभी सैनिकों को चीन ने अपने यहां हीरो का दर्जा दिया था. अब तक चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने को लेकर चुप्पी साध रखी थी.
#Indiachinafaceoff #Rajnathsingh #LAC #Depsangdispute #Galvanviolence