India China LAC Tension : Pangong के फिंगर-4 पर बढ़ा तनाव, भारत ने बढ़ाए सैनिक | वनइंडिया हिंदी

Views 77

There has been a meeting between the Foreign Ministers of India and China in Moscow. On the one hand, a 5-point agreement has been reached between the two countries to end tension on the border, and both sides have agreed that the talks will continue and the process of withdrawal of troops will be expedited. On the other hand, the Chinese army is increasing its strength in Pengong area. In view of China's antics on the line of actuarial control, the Indian Army has now started deploying a 155 mm howitzer cannon.

मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक हुई है. एक तरफ दोनो देशों के बीच सीमा पर तनाव खत्म करने को लेकर 5 सूत्रीय सहमति बनी है.साथ ही दोनों पक्ष इस पर राजी हुए हैं कि बातचीत जारी रखेंगे और सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. तो वहीं दूसरी तरफ चीनी सेना पेंगोंग इलाके में अपनी ताकत बढ़ा रही है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने अब 155 मिमी की होवित्जर तोप तैनात करने शुरू कर दिए हैं.

#India #China #LAC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS