अनूपपुर - पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2021 का प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। सम्मानित होने वाले साधु-संतों में महामृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के श्री हरिहरानंद जी, कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के श्री बाबा महाराज जी, माई की बगिया अमरकंटक के श्री विश्व प्रेमानंद जी महाराज(मोहन महाराज जी), आश्रम/चमन ऋषि गुफा अमरकंटक के श्री रामानंदाचार्य स्वामी मौली सरकार, दुर्गा मंदिर जालेष्वर धाम अमरकंटक के श्री ब्रम्हगिरि जी महाराज, शान्ति कुटीर आश्रम अमरकंटक के श्री रामभूषण दास जी महाराज, गीता स्वाध्यायी आश्रम अमरकंटक के श्री नर्मदानंद जी महाराज, आरंडी आश्रम अमरकंटक के श्री केदारनाथ जी महाराज, मारकंडे आश्रम अमरकंटक के श्री महामण्डलेश्वर श्री रामकृष्ण परमहंस तथा तुरी आश्रम माई की बगिया अमरकंटक के श्री महेश चैतन्य जी शामिल रहे।