बिजली कम्पनी द्वारा बकायादारों की अचल संपत्ति कुर्क की

Bulletin 2021-02-18

Views 16

शाजापुर। विद्युत बिल की बकाया राशि की वसूली हेतु सख्ती शुरू हो गई है। बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल बकायादारों के माह फरवरी में 3420  विद्युत कनेक्शनों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। बड़े बकायादारों के विरूद्ध डीआरए के तहत कुर्की जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। 18 फरवरी को बिजली कंपनी द्वारा 40497 रूपये बकाया होने पर ग्राम दिल्लोदरी के उपभोक्ता कैलाशचंद्र की आटा चक्की को जब्त कर लिया गया है। 56,283  रूपये बकाया पर ग्राम छतगांव के अलंकारसिंह पिता मांगुसिंह की मोटरसाईकल तथा 55505 रूपये बकाया पर ग्राम मखावद की उपभोक्ता श्रीमती भंवरी बाई पति निर्भयसिंह की मोटरसाईकल जब्त की गई है। इसी प्रकार प्रतिदिन कई कृषकों की सिंचाई मोटर एवं परिसर मे उपयोग हो रही सामग्री को नियमानुसार जब्त किया जा रहा है। कुर्की जब्ती की कार्यवाही पर बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले मे बिजली कंपनी के घरेलू उपभोक्ताओं पर राशि 77 करोड 02 लाख रूपये बकाया है एवं गैर-घरेलू उपभोक्ताओं पर 06 करोड़ 55 लाख रूपये तथा फ्लोरमिल कलेक्शनों पर 01 करोड़ 42 लाख बकाया हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS