अयोध्या जिले में को0बीकापुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलन्द,घर के सामने खड़ी पिकअप गाड़ी अल्टो सवार शातिर चोरों ने उड़ाई,चोरी की घटना घर के सामने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद।बीकापुर के जलालपुर माफी इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सामने अल्टो सवार शातिर चोरों ने गुड्डू कनौजिया पुत्र सियाराम कनौजिया के घर के सामने खड़ी अजमत अली कुरैशी पुत्र मुबारक अली कुरैशी निवासी दराबगंज की पिकअप गाड़ी UP45T3876 सुबह करीब 3:30 पर उड़ा दी!शातिर अल्टो कार में सवार होकर घर के सामने पहुंचे और कुछ ही मिनटों में घर के सामने खड़ी पिकअप गाड़ी को लेकर सुल्तानपुर की दिशा में निकल गए घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने गाड़ी में लगा जीपीएस चेक किया तो पता चला कि चोरों ने उसे तोड़ दिया है गाड़ी काअंतिम लोकेशन प्रयागराज जनपद के पट्टी इलाके के आसपास ज्ञात होने पर पीड़ित द्वारा तत्काल बीकापुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई!चोरी की सूचना मिलते ही को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घर के सामने इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला अल्टो कार सवार शातिर पिकअप गाड़ी को ले जाते हुए साफ दिख रहे हैं।