मोहन बड़ोदिया। मंगलवार को आगर सारंगपुर रोड पर बाइक पर सवार दो लोगों को सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी अनुसार सजनसिंह पिता गोकुलसिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी लसुल्डिया जगमाल एवं भंवर सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत उम्र 55 वर्ष निवासी लसुल्डिया जगमाल मेहमानी में गए थे। वहां से आते समय आगर रोड फर्दखेड़ी के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सजनसिंह की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई एवं भंवरसिंह को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन बड़ोदिया लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल शाजापुर रेफर किया। वहीं भंवरसिंह की भी मृत्यु हो गई। थाना मोहन बड़ोदिया ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।