India vs England: Team India announced or the remaining two Test matches | वनइंडिया हिंदी

Views 818

Team India have announced the squad for the remaining two Test matches against England. This has been confirmed by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) on their official Twitter handle. Senior pacer Umesh Yadav will join the team in Ahmedabad and after his fitness assessment. Yadav will be replacing Shardul Thakur, who will be released for Vijay Hazare Trophy.

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मुकाबले खेलने हैं जिसके लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम में एक बदलाव किया गया है और उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है। वो शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में अपनी फिटनेस टेस्ट के बाद शामिल किए जाएंगे। उमेश यादव फिटनेस टेस्ट के बाद अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।


#IndiavsEngland #TeamIndia #Squad

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS