माघ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी (Achala Saptami ) मनाई जाती है. हिंदू धर्म में अचला सप्तमी का खास महत्व माना गया है. अचला सप्तमी को रथ, अरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है | माना जाता है कि इस दिन इस दिन सात जन्म के पाप को दूर करने के लिए रथारूढ़ सूर्यनारायण की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा और उपवास से आरोग्य तथा संतान की प्राप्ति होती है इसलिए इसको आरोग्य सप्तमी और पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है |
#AchalaSaptami2021 #RathSaptami