The festival of Achala Saptami is celebrated every year on the seventh day of the bright fortnight of Magh month. It is also known by the names Surya Saptami, Rath Arogya Saptami, Suryarath Saptami, etc. If this Saptami falls on Sunday, then it is also called Achala Bhanu Saptami. According to the mythological texts, on this day Lord Surya illuminated the whole world with his light. That is why this Saptami is also celebrated as Surya Jayanti.
प्रतिवर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अचला सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। इसे सूर्य सप्तमी, रथ आरोग्य सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी आदि नामों से भी जाना जाता है। अगर यह सप्तमी रविवार के दिन आती हो तो इसे अचला भानू सप्तमी भी कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान सूर्य ने इसी दिन सारे जगत को अपने प्रकाश से अलौकित किया था। इसीलिए इस सप्तमी को सूर्य जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
#Rathsaptami #Sampoornavidhi #Achalasaptami