शाजापुर। जिला मुख्यालय पर संचालित लालघाटी जाने को जल्दी खुद का भवन मिलने वाला है थाना भवन निर्माण के लिए जमीन मिल चुकी है। अब पुलिस विभाग को बजट की इंतजार है अधिकारियों का कहना है कि बजट प्राप्त होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2015 में लालघाटी थाने का संचालन प्रारंभ हुआ था । तब से यह स्टेडियम ग्राउंड में खेल विभाग के कक्षों में संचालित हो रहा है जहां स्थान की काफी कमी है। इसके कारण थाना स्टाफ और यहां लाए जाने वाले आरोपियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।सुरक्षा के लिहाज से भी यहां पुख्ता इंतजाम नहीं है। स्थिति यह है कि आरोपितों को रखने के लिए हवालात ही नहीं है।