फिल्म के माध्यम से बताया ध्यान एवं योग का महत्व, सहज योग के टीम ने किया आयोजन

Bulletin 2021-02-13

Views 2

शाजापुर: सहज योग एवं ध्यान केन्द्र की ओर से हिंदी फिल्म गृहलक्ष्मी द अवेकनिंग का प्रसारण शनिवार को दुपाड़ा रोड स्थित सिनेमाघर में किया गया। सहजयोग के स्थानीय समन्वयक राजेन्द्र रिणवा ने बताया कि फिल्म समाप्ति के बाद इच्छुक नये साधकों को सिनेमा हॉल की स्क्रीन से ही सहजयोग संस्‍थापिका श्रीनिर्मलादेवी ने ध्यान के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार देकर अनुभव कराया। आयोजन के प्रभारी नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म गृहलक्ष्मी शुद्व रूप से योग एवं ध्यान के महत्व को आम लोंगो को मनोरंजन के तरीके के साथ समझाने और सहजयोग संस्था से आमजन को जोडने के लिए प्रचार प्रसार का माध्यम है। यह एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है। माँ-पिता और उनकी दो बेटियों की कहानी। बहनें आपस में बहुत लड़ती हैं उनकी बिलकुल भी पटरी नहीं बैठती है। अचानक घर पर आए संकट और खटास भरे रिश्तों के बीच छोटी बेटी को सहज योग ध्यान का रास्ता मिलता है। उसके बाद उसमें परिवर्तन आता है। वो प्रयास करके सबको एक बेहतर इंसान होने में मदद करने लगती है। जीवन की कुछ और घटनाएँ उस घर में खुशियों के फूल खिला देती है। फिल्म के कलाकारो के नाम काल्पनिक है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS