खुरपका एवं मुहपका बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित

Bulletin 2020-07-28

Views 17

कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में 15 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक राष्ट्रव्यापी पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत खुरपका एवं मुहपका बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सघन रोग प्रतिरोधातमक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उपसंचालक पशु डॉ. ए.के. बरेठिया ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अंतर्गत जिले के सभी गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं का एफएमडी बीमारी का नि:शुल्क टीकाकरण एवं कान में टेग लगाने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही टीकाकरण करने वाले अधिकारी के द्वारा पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण कार्ड भरकर मौके पर ही पशु पालकों को प्रदाय किया जायेगा। इस बीमारी के टीकाकरण कार्य को विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही प्रशिक्षित क्षेत्रीय गौ-सेवको द्वारा भी किया जायेगा। जिले के सभी पशु पालकों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने पशुओं को इस संक्रमण बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS