Sunil Gavaskar wants Rohit Sharma to score double century in Chennai Test| वनइंडिया हिंदी

Views 61

India opener Rohit Sharma scored his first Test century against England to steady the hosts on day one of the second match in Chennai on Saturday. The 33-year-old completed his hundred in the second session on day one as he raised the bat to cheering fans allowed into the ground in Chennai for the first time since the pandemic. The right-hander was batting alongside Ajinkya Rahane, on 26, as the duo put on an unbroken 62-run stand to steer India, who trail the four-Test series 1-0, to 148/3 after winning the toss.

चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया. अपने करियर का सातवाँ शतक रोहित शर्मा ने लगाया. कमाल की बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए हिटमैन ने चेन्नई में अपनी बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों को खूब थकाया. 130 गेंदों का सामना करते हुए रोहित ने अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए और दो छक्के भी मारे. रोहित ने इससे पहले अपना अर्धशतक 47 गेंदों में पूरा किया था. लेकिन, अपनी इस पारी को उन्होंने बड़ा बनाते हुए शतक पूरा किया. रोहित शर्मा का ये घर में सातवाँ टेस्ट शतक है और ओवरसीज में अब तक उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है. रोहित शर्मा के शतक से हर कोई तो खुश है. पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर खुश नहीं है. गावस्कर रोहित शर्मा से दरअसल कुछ और चाह रहे हैं. कमेंट्री कर रहे लेजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित की तारीफ की.

#RohitSharma #SunilGavaskar #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS