Ritika Sajdeh cheers on Rohit Sharma's century against England in Chennai| वनइंडिया हिंदी

Views 492

Rohit Sharma, on Saturday, finally ended his century drought in Tests when he reached the three-figure mark in the ongoing second Test against England in Chennai. The right-handed batsman had not scored a century since his 212-run knock against South Africa in October 2019. It was the very series where he was promoted as an opener in Tests for the first time. After that double century, he played five Tests without scoring a century. With the likes of Prithvi Shaw, Mayank Agarwal, and KL Rahul waiting in the wings, the pressure was building on the right-handed batsman. But on Saturday, he relieved the pressure off himself by scoring his seventh hundred in the longest format of the game.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई में इतिहास रच दिया. चेन्नई की टर्निंग पिच पर रोहित शर्मा ने पहले दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का सातवाँ शतक लगा दिया. रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और भारत को संकट से उबारा. 130 गेंदों का सामना करते हुए रोहित ने अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए और दो छक्के भी मारे. रोहित ने इससे पहले अपना अर्धशतक 47 गेंदों में पूरा किया था. लेकिन, अपनी इस छोटी को पारी को बड़ा करते हुए रोहित ने शतक जड़ दिया. रोहित के शतक पर रितिका सज्देह, जोकि मैच देख रही थी. उनका रिएकशन देखने लायक था. अपनी दोस्तों के साथ उठ खड़ी हुई और ताली बजाकर हौसलाअफजाई की. साथ ही लम्बे समय के बाद रोहित शर्मा को रितिका ने शतक लगाते हुए देखा है. वैसे बता दें कि 15 महीनों के बाद रोहित शर्मा ने शतक लगाया है. साथ ही 9 टेस्ट पारियों के बाद.

#RitikaSajdeh #RohitSharma #Chennai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS