कानपुर अमानवीय कृत्य कहूं या कुर्सी का रौब। उपजिलाधिकारी मीनू राणा का देखिये कृत्य रोड किनारे घायल पड़े सफाई कर्मचारी को हमराही सिपाहियों से कैसे उठवाया घायल को हॉस्पिटल ले जाना भी नही समझा मुनासिब कोरोना काल के समय जहा सफाई कर्मियों को फूलों की मालाएं पहना किया गया था सम्मानित बिल्हौर उपजिलाधिकारी की गाड़ी के रास्ते मे पड़े घायल सफाई कर्मी की मदद न कर सकी। उसको मार्ग से उठा कर फुटपाथ पर डाल दिया। बिल्हौर उपजिलाधिकारी का ये वीडियो शोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल।