चीन के बाद अब कोरोना वायरस का ख़ौफ़ अब कानपुर में भी देखने को मिला, चीन से घूम कर वापस आये कानपुर के एक परिवार को स्वास्थ विभाग टीम ने अंडर ऑब्जर्वेशन में लिया हैं , कानपुर सीएमओ की मानें तो दोनो परिवारों को अतियातन ट्रिपल लेयर मास्क दिया गया है और उन्हें अंडर ऑब्ज़र्वेशन के लिये कहा गया है। कानपुर के सभी अस्पतालों में 10 10बेडों की व्यवस्था बनाई गई है।