शाजापुर। हिंदू जागरण मंच द्वारा 19 फरवरी को शाम 7 बजे बस स्टैंड शाजापुर पर छत्रपति शिवाजी का जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें शिवाजी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया जाएगा और युवाओं से उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज व देश के लिए कार्य करने का आह्वान किया जाएगा। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनूप किरकिरे ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। युवाओं से आग्रह है कि आयोजन में बड़ी संख्या में पधारें और हमारे वीर छत्रपति शिवाजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। आयोजन में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अंबाराम कराला छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालेंगे और वरिष्ठ अभिभाषक नारायण प्रसाद पांडे व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिलीप भंवर मुख्य अतिथि रहेंगे।