हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव की गैर मौजूदगी में प्रसासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला को दिया जिसमे गृह मंत्री से महाराष्ट्र के पालघर की घटना की हो सीबीआई जाँच हो एवं फ़ास्ट ट्रैक से सुनवाई कर दोषियों को जल्द फाँसी देने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि पालघर की घटना का वीडियो किसी भी सज्जन हृदय को झकझोर देने वाला है, ये हमला केवल दो सन्तो पर नही अपितु इस देश की संस्कृति सभ्यता पर है। वीडियो देखने पर पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध लग रही है लाल सलाम के नेताओं की हमलावर भीड़ के साथ उपस्थिति किसी प्रायोजित षड्यंत्र की ओर इशारा कर रही। वैसे भी बंगाल केरल आदि राज्यो में पूज्य संतो एवम संघ के पदाधिकारियों पर ऐसे जानलेवा हमले अक्सर लाल सलाम गिरोह द्वारा किए जाते रहे हैं।