गोंडा: मनरेगा घोटाले के लिए सीबीआई जांच की मांग, धरने पर लोग

Bulletin 2020-03-15

Views 5

गोंडा: मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के नेतृत्व में कटरा बाजार में हुए मनरेगा घोटाले कि सीबीआई जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा धरने की अनुमति न मिलने के कारण सपा कार्यकर्ताओं ने अपना सात सूत्री राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रशासन द्वारा धरने की अनुमति न दिए जाने के कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हो गए। पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि कटरा बाजार में सैकड़ों करोड़ का मनरेगा घोटाले हुआ। जिसकी जांच अपर आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई। जिसमें घोटाले की पुष्टि हुई है। अधिकारियों द्वारा आरोप पत्र शासन को भेजा गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । उन्होंने कहा 2010 से अब तक तमाम परियोजनाओं पर फर्जी पैसा निकाला गया है। जिसमें टेढ़ी नदी तालाब सुंदरीकरण सहित तमाम योजनाएं शामिल हैं। इसी घोटाले को लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे लेकिन जिला प्रशासन द्वारा यह कहकर अनुमति नहीं दी गई कि कोरोनावायरस के कारण आप लोगों को समूह में इकट्ठा नहीं कर सकते हैं जिस पर वह बिफर पड़े कहा कि जब भाजपा के मंत्री विधायक आते हैं तो उनका स्वागत होता है मीटिंग होती है लोग इकट्ठा होते हैं । तब कोरोना नहीं आता लेकिन जब हम लोग जन समस्याओं को लेकर धरना देने आए तब कोरोना आ गया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन स्थानीय नेताओं के दबाव में ऐसा कर रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS