Amethi News, अमेठी। त्रिसुंडी स्थित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के ग्रुप सेंटर पर तैनात अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं, वैक्सीनेशन कर रही स्वास्थ्य टीम को ग्रुप सेंटर में परमीशन पर भी रोक लगाई दी गई। सीआरपीएफ के डीआईजी कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद जवान और अधिकारी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हुए है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीका करण किया।