Ravindra Jadeja, the India all-rounder, has been ruled out of the ongoing four-match Test series against England. Jadeja had dislocated his thumb during the Sydney Test against Australia and could not take part in the fourth final Test at Gabba, Brisbane. He was sent to the National Cricket Academy (NCA) in Bengaluru for 'further management of his injury' after consultation with a hand specialist in Sydney. Cricbuzz understands that Jadeja's recovery is taking more time than expected and there's "no chance" he will be fit for the Tests. Whether he will be fit for the white-ball matches against England is also not clear.
भारत के चार खिलाड़ी अभी भी चोटिल हैं. ये खबर भारत को झटका देने वाला है. हालाँकि, इससे बाकी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. पर अहम खिलाड़ी का चोटिल होना टीम के कॉम्बिनेशन को खराब कर देता है. ये चार चोटिल खिलाड़ी अब तक फिट नहीं हुए हैं. दरअसल, इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, उमेश यादव और मोहम्मद शमी अभी भी सौ फीसदी फिट नहीं हैं. ऐसे में उनको टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं पाया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चोटिल हुए उन खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति पर बहुत अधिक विकास नहीं हुआ है. और जानकारी यह है कि उनमें से कोई भी अंतिम दो टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
#England #TeamIndia #RavindraJadeja