धूल गुबार से नष्ट हो रही फसल किसान परेशान, डीएम को दिया ज्ञापन

Patrika 2021-02-11

Views 11

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खेतों के बगल से होने वाले मौरंग के परिवहन से ट्रकों के निकलने से उठने वाले धूल के गुब्बार से नष्ट हो रही फसलों के कारण दो दर्जन से अधिक किसानों ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए ट्रकों के निकलने से उड़ने वाली धूल से फसलों के हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने एवं मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है
मामला मौदहा तहसील क्षेत्र के भभई गांव का है जहां पर केन नदी बांदा जिले से संचालित होने वाली मौरंग खदान का परिवहन हमीरपुर जिले से किया जा रहा है जिससे खदान से लोड़ होकर निकलने वाले ट्रकों से उठने वाले धूल के गुब्बार से नष्ट हो रही फसलों को लेकर परेशान किसानों ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है साथ ही किसानों का कहना है कि इससे पूर्व में वह थानाध्यक्ष सिसोलर एवं मौदहा एसडीएम से समस्या के निदान की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है जिससे उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट एवं तबाह हो रही हैं जिसके कारण वह भुखमरी की कगार पर आ खड़े हुए हैं उनके पास कृषि के अलावा आय का दूसरा कोई स्रोत नहीं है किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS