उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खेतों के बगल से होने वाले मौरंग के परिवहन से ट्रकों के निकलने से उठने वाले धूल के गुब्बार से नष्ट हो रही फसलों के कारण दो दर्जन से अधिक किसानों ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए ट्रकों के निकलने से उड़ने वाली धूल से फसलों के हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने एवं मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है
मामला मौदहा तहसील क्षेत्र के भभई गांव का है जहां पर केन नदी बांदा जिले से संचालित होने वाली मौरंग खदान का परिवहन हमीरपुर जिले से किया जा रहा है जिससे खदान से लोड़ होकर निकलने वाले ट्रकों से उठने वाले धूल के गुब्बार से नष्ट हो रही फसलों को लेकर परेशान किसानों ने मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है साथ ही किसानों का कहना है कि इससे पूर्व में वह थानाध्यक्ष सिसोलर एवं मौदहा एसडीएम से समस्या के निदान की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है जिससे उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट एवं तबाह हो रही हैं जिसके कारण वह भुखमरी की कगार पर आ खड़े हुए हैं उनके पास कृषि के अलावा आय का दूसरा कोई स्रोत नहीं है किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे