राजधानी जयपुर पर छाया धूल का गुबार

Patrika 2020-06-25

Views 187


४० से ५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी
धूलभरी आंधी से आम जनजीवन प्रभावित
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार दोपहर एकाएक आसमान में धूल का गुबार बढऩे से गर्मी से जूझ रहे लोगों के सामने दोहरी दिक्कत खड़ी हो गई। जयपुर में बुधवार दोपहर दो बजे अचानक मौसम बदला और चारों तरफ धूल का गुबार छा गया और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान तकरीबन ४० से ५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। धूलभरी आंधी से आम जनजीवन प्रभावित रहा। चारों ओर धूल के ही गुबार उड़ते नजर आए। धूलभरी आंधी से पैदल राहगीरों के अलावा दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई साथ ही बिजली की अघोषित कटौती से लोगों को परेशान होना पड़ा।
अस्थमा मरीज हुए परेशान
इस धूल के गुबार के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर इस कदर खरनाक हो गया कि कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई।खासतौर पर अस्थमा के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक आई आंधी और धूल के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
आंधी के बाद बारिश से दी राहत
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों अलवर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर को भी आंधी ने अपने आगोश ले लिया। अलवर और नागौर में धूल भरी आंधी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बीकानेर शहर को आंधी ने अपने आगोश में ले लिया, देखते ही देखते ही धूल का गुबार उठते हुए सारे शहर में छा गया। वहीं लांडनू, बीरमाना क्षेत्र के गांवों गोपालसर, बख्तावपुरा,भोपालपुरा,सूरजनसर,गोविन्दसर, गुडली, लालगढिय़ा,रघुनाथपुरा में भी पहले तेज आंधी आई और उसके बाद शुरू बारिश ने किसानों ने चेहरे खिला दिए। श्रीगंगानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंधी का गुबार उठा और फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बीरमाना क्षेत्र में मौसम ने अपना मिजाज बदला और आसमान काले बादल छा गए साथ ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस की। इसी तरह सूरतगढ़ थर्मल क्षेत्र में रिमझिम बारिश से गर्मी से राहत मिली। हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान में आंधी के कारण मौसम बदरंग हो गया। आसमान में छाई काली घटाओं के साथ धूल ही धूल हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS