Pulses are highly nutritious elements of the human diet. However, not everybody eats pulses. Many are ignorant of the health benefits of pulses. Looking at this scenario, the United Nations decided in 2018 to dedicate a day to spreading awareness about the benefits, value, and worth of pulses.
हर साल 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस मनाया जाता है. ये यूनाइटेड नेशन द्वारा प्रायोजित एक वैश्विक कार्यक्रम है, जिसके तहत दलहन या दालों के महत्व को पहचाना जाता है. 10 फरवरी, 2019 को दुनिया ने पहला विश्व दलहन दिवस मनाया गय़ा था. दिन का उद्देश्य न केवल दाल खाने के फायदे फैलाना है, बल्कि दाल उगाना भी है. जब ऐसा होता है, हम भूख और गरीबी को मिटाने के लिए दालों पर भरोसा कर सकते हैं और एक आम आदमी की थाली में एक प्रमुख खाद्य पदार्थ बन सकते हैं.
#WorldPulsesDay2021 #UnitedNations #OneindiaHindi