Ravichandran Ashwin heaped praised on Ishant Sharma after the bowler on Monday became the third Indian pacer to take 300 wickets in the longest format of the game. Ishant scalped the wicket of Dan Lawrence on the fourth day of the ongoing first Test against England at the MA Chidambaram Stadium and with this he registered his 300th wicket.
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस फॉर्मेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव और जहीर खान के बाद ईशांत तीसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल की है। ईशांत ने अपने करियर के 98वें मैच में डैन लॉरेंस को एलबीडबल्यू आउट कर इस मुकाम को हासिल किया।
#RAshwin #IshantSharma #IndiavsEngland