क्रिकेट विवाद में हुए संघर्ष के बाद 4 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

Bulletin 2021-02-08

Views 16

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा में एक सप्ताह पूर्व क्रिकेट विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र के गांव भनेड़ा में एक सप्ताह पूर्व भनेड़ा व दुर्गनपुरखेड़ा के युवकों के बीच में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि भनेड़ा निवासी भूरा, अंकुर व राहुल व प्रमोद ने दुर्गनपुर निवासी रिंकु, मूला, विकास व मोंटी को मारपीट कर घायल कर दिया था। डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद विकास ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। पुलिस के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर दुर्गनपुर के दर्जनों लोगों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की और से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने भनेड़ा निवासी राहुल, अंकुर, भूरा व प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS