Saphala Ekadashi (Saphala Ekadashi) has special significance in the Hindu religion. On this day, there is a law to worship Lord Vishnu, the creator of the universe. It is believed that fasting on this day gives success in all tasks. It is believed that keeping this fast protects age and health. According to mythological beliefs, a devotee who observes this Ekadashi (Ekadashi) fast with true mind and devotion gets rid of all his sins and gets success in all the functions of life.
सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन सृष्टि के रचयिता भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से समस्त कार्यों में सफलता मिलती है. माना जाता है कि इस उपवास को रखने से आयु और स्वास्थ्य की रक्षा होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जो कोई भक्त सच्चे मन और श्रद्धा से इस एकादशी (Ekadashi) का व्रत करता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे जीवन के सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
#Saphalaekadashi2021 #Paranvidhi #Vratparan