Uttarakhand glacier burst: In the aftermath of the Uttarakhand glacier burst, 19 bodies have been recovered till now, Uttarakhand DGP Ashok Kumar said on Monday. As of this morning, 32 people from the first tunnel and 121 people from the second were missing and rescue operations to recover people still trapped in the tunnels are underway.
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में 7 फरवरी को नंदादेवी ग्लेशियर का एक हिस्सा फटने से धौली गंगा नदी में विकराल बाढ़ आई. जिसके बाद इन इलाकों में हिस्सों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. हादसे में अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे लगभग 150 से ज्यादा मजदूर अब भी लापता हैं. अब भी कई लोग मलबे और टनल में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है. देखें वीडियो
#ChamoliGlacierBurst #Uttrakhand #ITBP