Although India and China have completed nine rounds od military talks on disengagement in East Ladakh, the People’s Liberation Army (PLA) is showing no signs of de-escalation all along the 3488 km Line of Actual Control with fresh beefing up of artillery guns, self-propelled howitzers and surface to missile units in Tibet.
भारत के साथ नौ दौर की सैन्य स्तर की वार्ता होने के बाद भी चीनी सेना पूर्वी लद्दाख से लगी LAC से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है. इसके उलट चीन सीमा पर अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा किए जा रहा है. जानकारी है कि चीन ने सीमा पर सैन्य हथियारों की संख्या पहले से बढ़ा दी है. इसके जवाब में भारत भी चौकसी और निगरानी बढ़ा रहा है. देखें वीडियो
#Ranbakure #IndiaChinaTension #LAC