Cheating China once again cheated. On Monday night, unarmed Indian soldiers were attacked in the Galvan Valley with complete planning. The slain soldiers of China, armed with iron rods and pointed batches, attacked 16 Bihar regiment personnel, in which 23 soldiers, including commanding officer Colonel Santosh Babu, were martyred. 40 Chinese soldiers were also killed in this conflict. According to the report, the commanding officer of China has also been killed in this conflict. So let's tell you what has happened since May.
धोखेबाज चीन ने एक बार फिर धोखा दिया. सोमवार रात निहत्थे भारतीय सैनिकों पर गलवान घाटी में पूरी योजना के साथ हमला किया था. लोहे के रॉड और नुकीले डंडों से लैस चीन के कातिल जवानों ने 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों के पर प्रहार किया, जिसमें कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू समेत 23 जवान शहीद हो गए. इस संघर्ष में चीन के 40 सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक इस संघर्ष में चीन का कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया है. तो चलिए आपको बताते है कि मई महीने से अब तक क्या क्या हुआ.
#GalwanValley #Ladakh #oneindiahindi