ट्रक और अपाची सवार की हुई टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

Bulletin 2021-02-08

Views 20

प्रयागराज/.प्रतापगढ़: आमने सामने ट्रक और अपाची सवार की टक्कर में ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत। ओसामा उम्र 20 वर्ष पुत्र मजलूम पूर्व प्रधान अहियापुर आज सुबह समय लगभग 11 बजे अहियापुर घर से दीवानगंज बाजार जा रहा था तभी सामने से आ रही अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक से टक्कर होने पर ट्रक के नीचे दब गया 4 जेसीबी की मदद से निकाला गया लेकिन युवक को बचा नही पाए। मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग कंधई पुलिस बल मौजूद। ट्रक गाड़ी नंबर UP 70 FT 0072 और बाइक गाड़ी नंबर UP72 AP 9502 है। अचानक हुए हादसे में बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना स्थल कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत बेलखरनाथ रोड महामाया विद्यालय के पास का है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS