फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत प्रेम नगर स्थित नया पुरवा गाँव के समीप ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिस से मोटरसाइकिल में बैठी सुमित्रा देवी पासवान पत्नी नरेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार नरेश पासवान (म्रतका का पति) और दो साल की बेटी बुरी तरह से घायल हो गये। यह लोग जनपद के रजनापुर गाँव थाना खखरेरू के निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घायल हुए पिता और पुत्री को हॉस्पिटल के रवाना कर दिया। साथ ही मृतका सुमित्रा देवी का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वहीं थाना अध्यक्ष ने ट्रक को कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक की छानबीन शुरू कर दी है। इस मौके पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा के साथ एस आई शिव नाथ यादव, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, दारोगा रंजीत सिंह, विकास सिंह, अमित सिंह, आदि लोग घटना स्थल पर मौजूद रहे।