R Ashwin removes Rory Burns on first ball of second innings in Chennai Test | वनइंडिया हिंदी

Views 780

India had a perfect start to their second innings with the ball as premier spinner R Ashwin dismissed England opening batsman Rory Burns off the first ball of the innings. Ashwin, coming round the wicket, generated extra bounce, and as Burns tried to at it, the ball took the edge of his bat and went straight to Ajinkya Rahane at slips. With that, Ashwin achieved a feat to be mighty proud of. The India spinner, with his dismissal of Burns, became the first spinner in more than 100 years to get a wicket off the first ball of an innings.

आर अश्विन मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन स्पिनर हैं. दिग्गज की श्रेणी में आ सकते हैं. टॉप के ऑफ़ स्पिनर हैं. और शायद टेस्ट क्रिकेट में इस समय भारत के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर भी हैं. आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी की पहली गेंद पर वो कमाल का काम किया है. जो पिछले 100 सालों में भी किसी ने नहीं किया था. जी हाँ, आर अश्विन ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रोरी बर्न्स को पहली गेंद पर ही आउट कर इतिहास रच दिया. आखिरी बार 1907 में किसी स्पिनर ने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था. आर अश्विन अब भारत के पहले स्पिनर हैं. जिन्होंने पारी की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है.

#RoryBurns #Ashwin #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS