शाजापुर मक्सी दिगंबर तीर्थ दर्शन करने आए ग्वालियर के निवासी का कार से लैपटॉप उड़ा दिया मक्सी में चोरों के हौसले कितने बुलंद है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जैन मंदिर में कार पार्किंग के दौरान सफेद शर्ट पहने हुए युवक ने मंदिर परिसर के अंदर आता है और कार के चक्कर लगाते हुए कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे हुए लैपटॉप को निकाल लेता है। यात्री एलआईसी में इंश्योरेंस का काम करता है और वह उज्जैन दर्शन कर मक्सी जैन मंदिर मैं दर्शन करने आया था। इसी दौरान कार से लैपटॉप चोर उड़ा ले गया वीडियो धुंधला होने के कारण पुलिस भी चोर की शिनाख्त नहीं कर पा रही है