राजेश कुमार पुत्र पुत्तू लाल निवासी ग्राम तनाजा पोस्ट कोठिया का रहने वाला है जोकि 4 महीना पहले हरिद्वार को अपने बीवी व दो बच्चों के साथ काम करने के लिए गया था। हरिद्वार में k.k.G कंपनी में मियां बीवी दोनों लोग काम कर है थे उसके बाद राजेश की बीवी राजकुमारी ने कहा कि मुझे अपने मायके जाना है मुझे कुछ पैसे दे दो और राजेश ने अपनी बीवी को ₹20000 दे दिए राजेश की बीवी अपने 2 बच्चों के साथ 1 फरवरी को हरिद्वार सिडकुल से निकली थी मायके के लिए और आज 6 दिन हो गए लेकिन उसकी बीवी ना तो मायके पहुंची है ना तो उसके घर पर पहुंची लापता हो गई है राजेश ने ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन कहीं मिली नहीं है राजेश ने पुलिस में भी एप्लीकेशन दी है।