सीतापुर लखीमपुर से लखनऊ जा रही बाजपेई ट्रेवेल्स ग्रुप की यात्रियों से भरी बस यू पी 31 टी 4901लखनऊ जा रही थी। जो ओयल के पास नहर पुल के मोड़ पर चालक की तेजी और अनियमितता से अनियंत्रित होकर पलट गयी।सूचना पर पहुंची लखीमपुर पुलिस ने घायल यात्रियों को सी एच सी हरगांव पहुंचाया।जहां लगभग एक दर्जन घायल यात्रियों प्राथमिक उपचार किया गया।दो गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर रिफर कर दिया गया।जबकि सूत्रों के अनुसार एक गम्भीर महिला लखीमपुर जिला अस्पताल ले जाई गयी है।घटना सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की है।