प्रयागराज हडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदाबाद पुलिस चौकी के पास सब्जी लाद कर जा रही मैजिक वैन बच्चे को बचाने के चक्कर में पल गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मैजिक काफी तेज थी और बच्चा अचानक आ गया और मैजिक पलट गई। जिसमें खलासी लाल चंद्र निवासी जुनेद का हाथ टूट गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सैदाबाद पुलिस घायल खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया।