ग्लैंड से 578 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहली पारी में रोहित शर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगा। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे वह 6 रन पर जोस बटलर को कैच दे बैठे। इसके बाद आर्चर ने टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल को 29 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन के हाथों कैच करवाया। डॉम बेस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ओली पोप के हाथों 11 रन पर कैच करवाया। विराट के बाद टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बेस की गेंद पर सस्ते में आउट होकर वापस लौटे। महज 1 रन के स्कोर पर जो रूट ने एक शानदार कैच लेकर रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई।
Joe Root can't seem to do a thing wrong in 2021 so far. After three centuries in successive Tests, two of which were double tons, Root is stepping up on the field for England too. On Day 3 of the ongoing Chennai Test, Joe Root took a one-handed stunner to dismiss Ajinkya Rahane, as India find themselves in big trouble in the game.
#IndvsEng #1stTest #JoeRoot