जहाँ बहता था गंदा पानी, वहाँ आज खेला गया नाला क्रिकेट, अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने लगाए चौके-छक्के

Bulletin 2021-02-07

Views 1

इंदौर के विराट नगर के चौधरी के पार्क नाले में जहाँ कल तक सीवरेज का गंदा पानी बहता था, आज वहाँ नाला क्रिकेट मैच खेल कर इतिहास रच दिया गया। देश के किसी भी शहर में नाला स्थल पर पहली बार क्रिकेट मुकाबला खेला गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच हुए इस मैच में जनता ने भी भागीदारी दर्ज करवाई। कलेक्टर मनीष सिंह,निगम प्रशासक पवन शर्मा,आइजी हरिनारायणचारी मिश्रा की टीम ,सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेंद्र की टीम से भिड़ी। शहर की सभी प्रमुख हस्तियाँ इस मुक़ाबले में उत्साह के साथ शामिल हुई। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने इस मौक़े पर जनता का आभार प्रकट करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। साथ ही साथ निगमआयुक्त ने भी बल्लेबाज़ी करते हुए नदियों के शुद्धिकरण अभियान की सफलता के संकेत दिए दरअसल शहर के नदी-नालों में सीवेज का पानी रोकने के लिए पूरे शहर के आउट फाल्स को बंद किया जा रहा है, ताकि नदी नालों की गंदगी साफ होकर उनमें स्वच्छ पानी बह सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS