पत्नी ने ही ली थी पति की जान, सामने आया यह सच
#Patni ne hi li #Pati ki jaan #Samne aaya such
बहराइच के थाना फखरपुर की पुलिस टीम ने गला रेतकर फेंकी गई लाश का राज फाश कर दिया, घटना में अवैध संबंध का मामला सामने आया है, आरोपियों के कब्जे से हत्या में उपयोग किया गया आला कत्ल चाकू व मृतक का मोबाइल पर्स व उसके आईडी कार्ड व घटना में प्रयोग मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है।